माननीय कवासी लखमा जी (आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) और दीपक बैज ( सांसद बस्तर) ज्ञापन दिया गया
- M. L. N.
- Apr 15, 2023
- 1 min read
दिनांक 14/4/23 को किरंदुल गेस्टहाउस में माननीय कवासी लखमा जी (आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ) और दीपक बैज ( सांसद बस्तर) को छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन जिला दंतेवाड़ा के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष एम उमावती कार्यकारिणी सदस्य मीनू शर्मा, रजनी विश्वकर्मा, विदया रात्रे द्वारा ग्रेड पे, पदनाम के मांगो के संबंध में ज्ञापन दिया गया ।
जिसमें
1. 4800 ग्रेड पे
2. नर्सिंग ऑफिसर पदनाम
3. साइकेट्रिक नर्सों के वेतन विसंगति
4.नर्सिंग एलाउंस ड्रेस एलाउंस
5. डीएचएस के स्टाफ नर्सों का स्टाफ नर्स के पद पर वरिष्ठता के अनुसार प्रत्येक 5 वर्ष में प्रमोशन
6. डीएचएस के स्टाफ नर्सों का उच्च शिक्षा के अनुसार नर्सिंग कॉलेज में Demonstrator,Lecturer के पद में प्रमोशन
7.13 महीने की तनख्वा
*छत्तीसगढ़ प्रदेश
नर्सेस एसोसिएशन*



Comments