जिला जांजगीर चांपा के सीएचसी बलौदा में विजिट किया गया
- M. L. N.
- Apr 26, 2023
- 1 min read
छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 22/ 4 /2023 को जिला जांजगीर चांपा के सीएचसी बलौदा में विजिट किया गया और ब्लॉक चुनाव किया गया और सदस्यता और हमारी मांगो के बारे में भी बताया गया जिसमे प्रांताध्यक्ष सुमन शर्मा, संयुक्त सचिव सविता सिंह और विक्रांत धीवर, विनय यादव प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य और मोती लाल नेताम प्रांतीय मीडिया प्रभारी और सीएचसी बलौदा के सदस्य उपस्थित थे।

Comentários